Mahakal Lok Ujjain: महाकाल लोक में PM Modi ने कहा- लौकिक कुछ भी नहीं, सब अलौकिक है
पीएम मोदी ने महाकाल कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन कर बोले ये उत्साह की अवंतिका है, ये आभा, ये अद्भुतता, ये आनंद महाकाल की ये महिमा अलौकिक कुछ भी नहीं है।

उज्जैन : पीएम मोदी ने महाकाल कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन कर बोले ये उत्साह की अवंतिका है, ये आभा, ये अद्भुतता, ये आनंद महाकाल की ये महिमा अलौकिक कुछ भी नहीं है।
A memorable day as Shri Mahakal Lok is being inaugurated. This will add to Ujjain's vibrancy. https://t.co/KpHLKAILeP
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022
शंकर के सानिध्य में साधारण में कुछ भी नहीं है। सबकुछ अलौकिक है, असाधारण है, अविस्मरणिय है। जब महाकाल प्रसन्न है उनके आशिर्वाद से ऐसे ही भव्य स्वरूप का निर्माण होता है।
In addition to the Shree Mahakaleshwar Temple, the #ShriMahakalLok is yet another reason why you all must visit Ujjain! pic.twitter.com/rCPupmwl1o
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2022