जैसलमेर के सदर थाने के ड्राइवर लूणसिंह राठौड. की हर-तरफ हो रही तारीफ, ये हैं वजह

जैसलमेर के सदर थाने के ड्राइवर लूणसिंह राठौड. की हर-तरफ हो रही तारीफ, ये हैं वजह

जयपुर : सोशल मीडिया पर राजस्थान के जैसलमेर के सदर थाने के ड्राइवर लूणसिंह राठौड. (Driver LoonSingh Rathore) की हर और खूब तारीफ हो रही है और इसके पीछे की वजह भी बेहद ही खास है।

राजस्थानबीट्स के लिये जैसलमेर से कमल सुल्ताना से प्राप्त जानकारियों के मुताबिक जैसलमेर जिले (Jaisalmer District) के सदर थाने क्षेत्र  में मंगलवार 5 अप्रैल को एक चलती हुई बस में करंट लग गया और इसके कारण 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई लोग बुरी तरह से झुलस भी गए। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो उनकी ओर से मदद के लिए एक गाड़ी घटना स्थल पर भेजी गई, उस गाड़ी को ड्राइवर लूणसिंह राठौड. ही चला रहे थे।

बताया जा रहा है की उन्होंने बहुत साहस दिखाते हुए घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान 30 मिनट का सफर मात्र 10 मिनट में ही तय कर समाज में एक मिसाल साबित की। वहीं आपको बताते चलें की यह हादसा जैसलमेर से 15 किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके में सुबह करीब 10 बजे पोलजी की डेयरी पास हुआ।

गौरतलब है की इलाके के खींया और खुईयाला गांव के ग्रामीण निजी बस किराए पर लेकर लोक देवता संत सदाराम के मेले में गए थे। वहां से वापस आते समय यह हादसा हो गया। हादस के बाद वहां हड़कंप मच गया, सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर दौड़े और हालात को संभाला। वहीं बताया यह भी जा रहा है की करंट लगने के बाद चालक ने तत्परता बरतते हुये बस को आगे निकाल लिया जिससे करंट थोड़ी देर ही रह पाया, लेकिन तब तक आठ लोग करंट से बुरी तरह से झुलस गये थे।

बताया जा रहा है की पोलजी की डेयरी के पास सड़क की ऊंचाई बढ़ाने का काम चल रहा है। इससे ऊपर से गुजर रहे तार थोड़े नीचे हो गये थे। बस में अंदर के अलावा उसकी छत पर भी श्रद्धालु बैठे हुये थे। वहां से निकलते समय बस की छत ऊपर बैठे हुये यात्री ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आ गये। वे करंट की चपेट में आते ही पूरी बस में करंट फैल गया।