जैसलमेर के सदर थाने के ड्राइवर लूणसिंह राठौड. की हर-तरफ हो रही तारीफ, ये हैं वजह

जयपुर : सोशल मीडिया पर राजस्थान के जैसलमेर के सदर थाने के ड्राइवर लूणसिंह राठौड. (Driver LoonSingh Rathore) की हर और खूब तारीफ हो रही है और इसके पीछे की वजह भी बेहद ही खास है।
राजस्थानबीट्स के लिये जैसलमेर से कमल सुल्ताना से प्राप्त जानकारियों के मुताबिक जैसलमेर जिले (Jaisalmer District) के सदर थाने क्षेत्र में मंगलवार 5 अप्रैल को एक चलती हुई बस में करंट लग गया और इसके कारण 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई लोग बुरी तरह से झुलस भी गए। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो उनकी ओर से मदद के लिए एक गाड़ी घटना स्थल पर भेजी गई, उस गाड़ी को ड्राइवर लूणसिंह राठौड. ही चला रहे थे।
अपनी जान जोख़िम में डालकर सदर थाना जैसलमेर में तैनात राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल लूणसिंह राठौड़ महाबार ने जैसलमेर जिले में यात्री बस में करंट फैलने से दुर्घटना के शिकार यात्रियों को 10 मिनट में पहुंचाया अस्पताल।।
— RajasthanBeats (@RajasthanBeats) April 6, 2022
ऐसे जाबांज सिपाही पर गर्व है।@LS_MAHABAR pic.twitter.com/F0UB4p24gL
जैसलमेर जिले में बस में करंट फैलने से हुई दुर्घटना के दौरान राजस्थान पुलिस के जाबाज कॉन्स्टेबल श्री लूणसिंह राठौड़ जी ने अपनी जान जोख़िम में डालकर दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों को शीघ्रता से अस्पताल पहुँचाया।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 7, 2022
आपकी कर्तव्यनिष्ठा को मेरा नमन! #Rajasthan pic.twitter.com/QOpfjDWYj2
आज मंगलवार को जैसलमेर में हुए बस हादसे में घायलों को तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुँचाकर मानवता की मिसाल पेश करने वाले पुलिस थाना सदर जैसलमेर में कार्यरत कॉन्स्टेबल लुणसिंह की अपने कर्तव्यपरायणता पर हमें गर्व है ।@LS_MAHABAR @PoliceRajasthan pic.twitter.com/HDJqCGnoiy
— Mewaram Jain (@MewaramJain) April 5, 2022
जैसलमेर जिले में चलती बस में करंट फैलने से हुई दुर्घटना के दौरान राजस्थान पुलिस के जाबाज कॉन्स्टेबल श्री लूणसिंह राठौड़ जी ने जो तत्परता दिखाई वह काबिले तारीफ है। अपनी जान जोख़िम में डालकर लूणसिंह जी ने दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को शीघ्रता से अस्पताल पहुँचाया। pic.twitter.com/VfuLwIrfYx
— Diya Kumari (@KumariDiya) April 7, 2022
बताया जा रहा है की उन्होंने बहुत साहस दिखाते हुए घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान 30 मिनट का सफर मात्र 10 मिनट में ही तय कर समाज में एक मिसाल साबित की। वहीं आपको बताते चलें की यह हादसा जैसलमेर से 15 किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके में सुबह करीब 10 बजे पोलजी की डेयरी पास हुआ।
गौरतलब है की इलाके के खींया और खुईयाला गांव के ग्रामीण निजी बस किराए पर लेकर लोक देवता संत सदाराम के मेले में गए थे। वहां से वापस आते समय यह हादसा हो गया। हादस के बाद वहां हड़कंप मच गया, सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर दौड़े और हालात को संभाला। वहीं बताया यह भी जा रहा है की करंट लगने के बाद चालक ने तत्परता बरतते हुये बस को आगे निकाल लिया जिससे करंट थोड़ी देर ही रह पाया, लेकिन तब तक आठ लोग करंट से बुरी तरह से झुलस गये थे।
राजस्थान स्थित जैसलमेर में बस में करंट फैलने की दुर्घटना के दौरान राजस्थान पुलिस के बहादुर कांस्टेबल श्री लूणसिंह राठौड़ जी ने अद्भुत शौर्य एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए सभी घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया।
— Arjun Lal Meena (@ArjunMeenaBJP) April 7, 2022
आपके अडिग जज्बे को मेरा सलाम! ????????#RajasthanPolice pic.twitter.com/Q6VhDtyPxO
जैसलमेर जिले में चलती बस में करंट फैलने से हुई दुर्घटना के दौरान राजस्थान पुलिस के जाबाज कॉन्स्टेबल लूणसिंह राठौड़ जी ने जो तत्परता दिखाई वह काबिले तारीफ है। अपनी जान जोख़िम में डालकर लूणसिंह जी ने दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को शीघ्रता से अस्पताल पहुँचाया। pic.twitter.com/es9GZoWjNd
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) April 7, 2022
बताया जा रहा है की पोलजी की डेयरी के पास सड़क की ऊंचाई बढ़ाने का काम चल रहा है। इससे ऊपर से गुजर रहे तार थोड़े नीचे हो गये थे। बस में अंदर के अलावा उसकी छत पर भी श्रद्धालु बैठे हुये थे। वहां से निकलते समय बस की छत ऊपर बैठे हुये यात्री ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आ गये। वे करंट की चपेट में आते ही पूरी बस में करंट फैल गया।