गौतम अडानी ने राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की

जयपुर : 'इन्वेस्ट राजस्थान समिट' में गौतम अडानी ने राजस्थान में 65 हजार करोड़ के इंवेस्टमेंट का ऐलान किया है। अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने शुक्रवार को राजस्थान के दो जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और उदयपुर में एक क्रिकेट स्टेडियम खोलने की बड़ी घोषणा की। इन्वेस्ट राजस्थान समिट में हिस्सा लेते हुए गौतम अडानी ने कहा, आज मुझे समिट में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है। हमने 65,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करते हुए हमें दो प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। राजस्थान में दो मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां सिविल अस्पतालों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज खोलकर योगदान देने पर सहमति बनी है। हमने सीएम गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी से उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के बारे में बातचीत की। अडानी फाउंडेशन और अडानी ग्रुप की ओर से हम स्टेडियम बनाने में पूरा सहयोग देंगे।
अडाणी ग्रुप राजस्थान में करेगा 60 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट. 2 मेडिकल कॉलेज और उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम के प्रस्ताव को भी मंजूरी. @gautam_adani @rohini_sgh @sakshijoshii @ppbajpai @ashokgehlot51 #InvestRajasthan #ir2022 pic.twitter.com/9obA0Qm1W9
— Sharad (@DrSharadPurohit) October 7, 2022
सीएम गहलोत और गौतम अडानी दोनों एक ही ई-वाहन में मीडिया से बातचीत के लिए पहुंचे। गहलोत ई-रिक्शा चालक के बगल में बैठे थे, अडानी, टोरेंट समूह के अध्यक्ष सुधीर मेहता और विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी पीछे की सीट पर बैठे थे। अडानी और मेहता के बाद राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मीडिया से बातचीत की। हालांकि सीएम गहलोत ने खुद कुछ नहीं कहा।
Adani Group invested over Rs 35,000 cr across multiple industrial sector in Rajasthan. Continuing our investment in renewable business, another 10,000 MW with an investment of Rs 50,000 cr is under implementation: Adani Group chairman Gautam Adani at Invest Rajasthan 2022 Summit pic.twitter.com/JXq65BsFht
— ANI (@ANI) October 7, 2022
आज इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनाए जा रहे जयपुर क्रिकेट स्टेडियम में वेदान्ता ग्रुप के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल जी द्वारा, अडानी ग्रुप के अध्यक्ष श्री गौतम अडानी जी द्वारा उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम
— Vaibhav Gehlot (@VaibhavGehlot80) October 7, 2022
1/2 pic.twitter.com/GWgRbVcjXf